Posts

Image
  हंगामा है क्यों बरपा, एक थप्पड़ ही तो मारा है... हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने अपना पहला बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता मगर कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर उनके जीतने से ज्यादा उनके गुस्से की चर्चा होने लगी। ऑस्कर के मंच से आए इस वीडियो को देखकर हर कोई सन्न रह  गया। लोग ऑस्कर अवॉर्ड के इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और विल स्मीथ के गुस्से और उनकी तरफ से उठाए गए इस कदम पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। तो चलिए अब आपको भी बता देते हैं कि  आखिर ऐसा हुआ क्या था जो विल स्मिथ यूं अचानक चर्चा में आ गए दरअसल ऑस्कर के मंच से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इवेंट के होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक को विल स्मिथ थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्रिस रॉक स्टेज पर डॉक्यूमेंटरी फीचर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड देने आए थे। इस दौरान क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के गंजेपन पर मजाक में कमेंट किया, उन्होंने जेडा के बाल देखकर कहा , “ जेडा मैं तुमसे प्यार करता हूँ। G.I Jane 2 फिल्म में तुम्हें देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता। ”  ये लाइन सुनते ही विल स्मिथ अपनी सीट से उठे...

राजी एक ऐसी फिल्म जो बताती है “देश के आगे कुछ भी नहीं, खुद भी नहीं”

Image
मेघना गुलजार की फिल्म राजी सभी दर्शकों के लिए एक सौगात है क्योंकि ये आपको 2 घंटे 20 मिनट में देश के लिए सोचने पर मजबूर कर देगी। खास कर उन लोगों को जिन्हें सिनेमा हाल में राष्ट्रगान बजने पर खड़े होने पर भी तकलीफ होती है। दरअसल मेघना गुलजार की फिल्म राजी एक मुखबिर के जीवन के उस दर्द को काफी करीब से महसूस कराती है जिससे वो हर लम्हा लड़ता रहता है। देश के लिए पराए मुल्क में जान पर खेलकर कैसे अपनों के साथ पराया बनकर रहता है। मेघना गुलजार ने बड़ी बखूबी से देश के लिए कुर्बान होने के लिए तैयार 20 साल की लड़की के पराए मुल्क में जाकर मुखबिर बनने की कहानी को बड़े परदे पर उतारा है। राजी फिल्म की खासियत यही है कि इसमें राष्ट्रभक्ति का कोई ढिंढोरा नहीं है। बस ये जुनून है कि देश के आगे कुछ भी नहीं , खुद भी नहीं । दरअसल फिल्म की कहानी हरिंदर सिक्का के उपन्यास कॉलिंग सहमत पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी 1971 के दौरान भारत- पाक के बीच तनावपूर्ण माहौल को दिखाती है , जो बाद में युद्ध के माहौल में तब्दील हो जाती है। पाकिस्तान भारत को तबाह करने के लिए क्या ताने-बाने बुन रहा है इस बात की खबर देने का का...
Image
      अक्टूबर: ये प्रेम कहानी नहीं, ये कहानी है प्रेम की निर्देशक :  शूजीत सिरकार       लेखक : जूही चतुर्वेदी कलाकार:  वरुण धवन, बनिता संधू , गीतांजलि राव, प्रतीक कपूर रेटिंग:  3/5 अगर किसी को प्यार का प्रमाण चाहिए तो एक साक्ष्य है फिल्म अक्टूबर। जी हां आपने कई लोगों को एक-दूसरे से तहे-दिल से महोब्बत करने का दावा करते देखा होगा मगर मेरा दावा है कि उनमें से कुछ ही लोगों ने प्यार में त्याग के भाव को समझा होगा। क्योंकि प्यार एक ऐसा शब्द है जिसे समझना मुश्किल है, इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। कुछ ऐसी ही कहानी है फिल्म अक्टूबर की, जिसे समझा नहीं, महसूस किया जा सकता है। ये फिल्म प्यार की ऐसी दास्तान बयां करती है जिसमें शब्दों का नहीं खामोशी का इस्तेमाल किया गया है। ये फिल्म उन लोगों को जरुर पसंद आएगी जिन्होंने कभी किसी को खामोशी से प्यार किया होगा।  विकी डोनर, पीकू और पिंक जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले शूजीत सिरकार की अक्टूबर एक अनकहे प्यार की दास्तान है। फिल्म को समझने के लिए शुरु में आपको धैर्य रखना पड़ेगा। शुरुआत ध...

पैडमैन: महिलाएं देखे ना देखे मगर पुरुषों को जरुर देखनी चाहिए

Image
पैडमैन :  महिलाएं देखे ना देखे मगर पुरुषों को जरुर देखनी चाहिए अक्षय कुमार की शायद ये पहली फिल्म होगी जिसको देखने के लिए मेरे मन में कोई खासा उत्साह नहीं था , मगर रात में अचानक एक दोस्त का फोन आया कि कल फिल्म देखने चलते हैं मैं उसे मना नहीं कर सकती थी तो मैंने ना जाने क्यों बड़े अनमने मन से फिल्म देखने के लिए हामी भर दी , (यहां बता दूं कि मेरी कई फेविरेट फिल्मों में अक्षय की एयरलिफ्ट , बेबी , रुस्तम और हॉलीडे शामिल है) दरअसल मुझे लगा था कि ये फिल्म एक सोशल मैसेज पर बनी अक्षय कुमार की पिछली फिल्म “ टॉयलेट - एक प्रेम कथा ” की तरह एक सरकारी विज्ञापन होगी मगर शुक्रिया आर बाल्की , स्वानंद किरकिरे और ट्विंकल खन्ना आपने मुझे निराश नहीं किया। फिल्म एक सोशल मैसेज पर बनी बेहतरीन फिल्म है लेकिन इसको समझने के लिए आपका सेंसिटिव होना जरूरी है। ये फिल्म बताती है कि महिलाएं कितना कुछ सहती है और उफ्फ तक नहीं करती हैं। फिल्म के एक डॉयलॉग में अक्षय कुमार अपनी टूटी- फूटी अंग्रेजी में कहते भी दिखते हैं कि अगर औरतों को जो तकलीफ सहनी पड़ती है अगर पुरुषों को सहनी पड़े तो आधे घंटे में वो मर जाए...
Image
राजपूताना इमेज का ओवर डोज है फिल्म पद्मावत निर्देशक : संजय लीला भंसाली कलाकार : दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह , शाहिद कपूर , जिम सरभ , अदिति राव हैदरी , रजा मुराद , अनुप्रिया गोयनका क्यों देखें ' पद्मावत ' - इतने विवाद के बाद ये जानने के लिए कि फिल्म में कुछ विवादित है भी या नहीं साथ ही अगर रणवीर सिंह की एक्टिंग के फैन हैं तो ये फिल्म आपको जरुर देखनी चाहिए , भंसाली के भव्य सेट डिजाइन और बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी के लिए साथ ही बेहतरीन डॉयलाग के लिए और 3 D इफेक्ट्स का मजा लेने के लिये इस फिल्म को देखना बनता है। क्यों न देखें ' पद्मावत '- फिल्म देखने से पहले अगर जबरदस्ती का राजपूता ना खून उबाल मार रहा है तो क्योंकि आखिर में निराशा ही हाथ लगेगी , पूरी फिल्म राजपूतों की जय- जय ही करती है और अगर भंसाली की महत्वकांक्षी फिल्म से कुछ अलग की उम्मीद है तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है , फिल्म की लंबाई और ढ़ीली पटकथा आपको निराश करेगी , कहीं- कहीं फिल्म के कुछ सीन्स आपको अटपटे लगेंगे और हो भी क्यों ना इतनी काट-छांट के बाद तो फिल्म परदे तक आ सकी है। इतना ही नहीं इतिह...

क्या ये माहिरा के नाम पर माहौल बनाने की कोशिश है ?

Image
सिनेमा और संगीत हमेशा से दो देशों की सीमाओं के बीच सौहार्द बनाए रखने की कड़ी माना जाता रहा है। इस भावना के चलते ही भारत कई पाकिस्तानी कलाकारों को प्लेटफॉर्म मुहैया कराता रहा है। लेकिन इस बीच एक ऐसा बयान सामने आया है जो इस भावना पर संदेह पैदा करता है। फिल्म रईस का निर्देशन कर चुके राहुल ढोलकिया ने बयान दिया है कि भारतीयों ने पाकिस्तानी कलाकार के साथ गलत किया। राहुल ढोलकिया ने ट्विटर पर पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान के इंटरव्यू को शेयर करते हुए कहा कि “ कहीं न कहीं मुझे लगता है कि हम गलत थे. हमारे लोग भूल गए थे कि वह (माहिरा खान) एक कलाकार है , दुश्मन नहीं. हम एक कलाकार के तौर पर उसके अधिकारों से दूर रहे, ये गलत था । माहिरा आप बेमिसाल हो , रईस का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया. बता दें कि माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ आई फिल्म रईस में काम किया है और उसी वक्त उरी आतंकी हमले के बाद कुछ संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग की थी। रईस की रिलीज के सालभर बाद निर्देशक राहुल ढोलकिया ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का समर्थन किया। दरअसल दुबई में माहिरा खान से इस फिल्म को ले...

'Virushka' महोब्बत Not Out

Image
ये एक ऐसी तस्वीर है जिसे देखकर हर दिल एक बार जरूर धड़का होगा। हर दिल में बसे प्यार का सितार एक बार जरूर बजा होगा। हर चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान जरूर बिखर गई होगी और नये नवले प्यार के समुद्र में डूबने वालों का तो क्या कहना उन्हें तो जैसे इस तस्वीर में अपना मक्का – मदीना मिल गया होगा..जी हां ये तस्वीर ऐसे दो प्यार करने वाले परिंदों की है जिन्होंने अपने प्यार के साथ- साथ अपने करियर को भी सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचाया है और इस दौर में सफलता का भरपूर   स्वाद ले रहे हैं..हम बात कर रहे हैं क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और बॉलीवुड सेंसेशन अनुष्का शर्मा की जो इटली की एक बेहद खूबसूरत जगह टस्कनी में सात फेरों के साथ एक-दूजे के हो गए। कहने को तो अनुष्का और विराट सेलेव्रिटी हैं, आमतौर पर सेलेव्रिटीज की शादी को लोग अपने से कम कनेक्ट कर पाते हैं मगर जब अनुष्का और विराट की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए तो हर एक आम शख्स ने भी अपने प्यार को महसूस किया क्योंकि अनुष्का और विराट का प्यार भी आप और हम जैसे लोगों के प्यार की तरह ही कई उतार- चढ़ाव से गुजरा है मगर वो कहते हैं ना कि अगर किसी ...