हंगामा है क्यों बरपा, एक थप्पड़ ही तो मारा है... हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने अपना पहला बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता मगर कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर उनके जीतने से ज्यादा उनके गुस्से की चर्चा होने लगी। ऑस्कर के मंच से आए इस वीडियो को देखकर हर कोई सन्न रह गया। लोग ऑस्कर अवॉर्ड के इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और विल स्मीथ के गुस्से और उनकी तरफ से उठाए गए इस कदम पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। तो चलिए अब आपको भी बता देते हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्या था जो विल स्मिथ यूं अचानक चर्चा में आ गए दरअसल ऑस्कर के मंच से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इवेंट के होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक को विल स्मिथ थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्रिस रॉक स्टेज पर डॉक्यूमेंटरी फीचर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड देने आए थे। इस दौरान क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के गंजेपन पर मजाक में कमेंट किया, उन्होंने जेडा के बाल देखकर कहा , “ जेडा मैं तुमसे प्यार करता हूँ। G.I Jane 2 फिल्म में तुम्हें देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता। ” ये लाइन सुनते ही विल स्मिथ अपनी सीट से उठे...