हंगामा है क्यों बरपा, एक थप्पड़ ही तो मारा है...

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने अपना पहला बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता मगर कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर उनके जीतने से ज्यादा उनके गुस्से की चर्चा होने लगी। ऑस्कर के मंच से आए इस वीडियो को देखकर हर कोई सन्न रह गया। लोग ऑस्कर अवॉर्ड के इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और विल स्मीथ के गुस्से और उनकी तरफ से उठाए गए इस कदम पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। तो चलिए अब आपको भी बता देते हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्या था जो विल स्मिथ यूं अचानक चर्चा में आ गए

दरअसल ऑस्कर के मंच से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इवेंट के होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक को विल स्मिथ थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्रिस रॉक स्टेज पर डॉक्यूमेंटरी फीचर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड देने आए थे। इस दौरान क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के गंजेपन पर मजाक में कमेंट किया, उन्होंने जेडा के बाल देखकर कहा, “जेडा मैं तुमसे प्यार करता हूँ। G.I Jane 2 फिल्म में तुम्हें देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता। ये लाइन सुनते ही विल स्मिथ अपनी सीट से उठे और स्टेज पर पहुंच कर क्रिस रॉक को एक थप्पड़ रसीद कर दिया। स्टेज से नीचे आने के बाद विल स्मिथ ने चिल्लाकर क्रिस से कहा कि वो अपने मुंह से उनकी पत्नी का नाम न लें। विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ इस दौरान विल के साथ ऑडियंस में ही बैठी हुई थीं। हालांकि क्रिस ने इसके बाद कहा कि वो ऐसा दोबारा नहीं करेंगे। 

                                            
     

क्रिस का ऐसा मजाक सुन विल स्मिथ इसलिए गुस्से में आ गए क्योंकि हकीकत में उनकी पत्नी ने किसी फिल्म के लिए बाल नहीं कटवाए थे बल्कि वो Alopecia नामक बीमारी के कारण गंजेपन से जूझ रही हैं। जिसकी वजह से उनके सिर के बाल गिर रहे हैं। जेडा पिंकेट कई इंटरव्यूज़ में ये बात बता चुकी हैं कि बाल झड़ने की समस्या गंभीर होने की वजह से उन्हें सिर मुंडवाना पड़ा। क्रिस रॉक ने जिस फिल्म G.I. Jane का ज़िक्र किया उसमें डेमी मूर का निभाया जॉर्डन ओ. नील का किरदार गंजा है। इस मजाक को सुनने के बाद कई लोगों ने ताली बजाई लेकिन पत्नी का यूं मजाक बनता देख विल को गुस्सा आया और उन्होंने चलते शो में क्रिस को थप्पड़ मारकर अपनी नाराजगी जताई हालांकि इसके  कुछ देर बाद विल स्मिथ ने इस पर माफी भी मांगी।

अपने भाषण के दौरान उन्होंने अवॉर्ड सेरेमनी में हुई इस घटना पर खेद जताते हुए कहा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगता हूं। उन्होंने ने कहा, 'मैं अकैडेमी से माफी मांगना चाहता हूं। असल में आपकी फिल्मों का असर रियल लाइफ में भी दिखता है। मैं रिचर्ड विलयम्स की तरह ही असल जिंदगी में भी सनकी पिता की तरह लग रहा हूं....लेकिन प्यार आपको पागल बना देता है और पागलपंती वाली चीजें करवाता है।''

इस पूरे मंजर को देख इवेंट में शामिल लोगों के साथ-साथ टीवी पर शो को देखने वाले दर्शक भी शॉक्ड रह गए। सोशल मीडिया पर मिनटो में विल स्मिथ और क्रिस रॉक ट्रेंड करने लगा। हर जगह अब सिर्फ इन दोनों की ही चर्चा हो रही है। कुछ लोग जेडा के समर्थन में आकर क्रिस के बनाए गए मजाक की निंदा कर रहे हैं तो कुछ लोग विल स्मिथ के इस बर्ताब की निंदा कर रहे हैं।

ट्विटर पर ट्रेंड होने वाले विल स्मिथ और क्रिस रॉक दोनों ही हॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस चेहरे हैं। शायद इसलिए कुछ लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतने बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी में कुछ ऐसा भी हो सकता है। कुछ लोग अब भी पूछ रहे हैं कि कहीं ये सब पहले से प्लांड तो नहीं था। खैर सच जो भी हो मगर इस घटना ने कुछ सवाल तो जरूर खड़े किए हैं जैसे की क्या कॉमेडी के नाम पर किसी के ओछे कमेंट को बर्दाश्त करना सही है ? क्या किसी की बीमारी या फिर किसी की कोई कमी को लेकर जैसे बॉडी शेमिंग भी इसी का हिस्सा मानी जा सकती है जैसी चीजों पर मजाक बनाना कितना जायज है?  साथ ही एक सवाल ये भी खड़ा होता है कि क्या आवेश में आकर इस तरह से आपा खो देना आपको कमजोर साबित नहीं करता है ?


Comments

Popular posts from this blog