अक्टूबर: ये प्रेम कहानी नहीं, ये कहानी है प्रेम की निर्देशक : शूजीत सिरकार लेखक : जूही चतुर्वेदी कलाकार: वरुण धवन, बनिता संधू , गीतांजलि राव, प्रतीक कपूर रेटिंग: 3/5 अगर किसी को प्यार का प्रमाण चाहिए तो एक साक्ष्य है फिल्म अक्टूबर। जी हां आपने कई लोगों को एक-दूसरे से तहे-दिल से महोब्बत करने का दावा करते देखा होगा मगर मेरा दावा है कि उनमें से कुछ ही लोगों ने प्यार में त्याग के भाव को समझा होगा। क्योंकि प्यार एक ऐसा शब्द है जिसे समझना मुश्किल है, इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। कुछ ऐसी ही कहानी है फिल्म अक्टूबर की, जिसे समझा नहीं, महसूस किया जा सकता है। ये फिल्म प्यार की ऐसी दास्तान बयां करती है जिसमें शब्दों का नहीं खामोशी का इस्तेमाल किया गया है। ये फिल्म उन लोगों को जरुर पसंद आएगी जिन्होंने कभी किसी को खामोशी से प्यार किया होगा। विकी डोनर, पीकू और पिंक जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले शूजीत सिरकार की अक्टूबर एक अनकहे प्यार की दास्तान है। फिल्म को समझने के लिए शुरु में आपको धैर्य रखना पड़ेगा। शुरुआत ध...