क्या ये माहिरा के नाम पर माहौल बनाने की कोशिश है ?
सिनेमा और संगीत हमेशा से दो देशों की सीमाओं के बीच सौहार्द बनाए रखने की कड़ी माना जाता रहा है। इस भावना के चलते ही भारत कई पाकिस्तानी कलाकारों को प्लेटफॉर्म मुहैया कराता रहा है। लेकिन इस बीच एक ऐसा बयान सामने आया है जो इस भावना पर संदेह पैदा करता है। फिल्म रईस का निर्देशन कर चुके राहुल ढोलकिया ने बयान दिया है कि भारतीयों ने पाकिस्तानी कलाकार के साथ गलत किया। राहुल ढोलकिया ने ट्विटर पर पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान के इंटरव्यू को शेयर करते हुए कहा कि “ कहीं न कहीं मुझे लगता है कि हम गलत थे. हमारे लोग भूल गए थे कि वह (माहिरा खान) एक कलाकार है , दुश्मन नहीं. हम एक कलाकार के तौर पर उसके अधिकारों से दूर रहे, ये गलत था । माहिरा आप बेमिसाल हो , रईस का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया. बता दें कि माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ आई फिल्म रईस में काम किया है और उसी वक्त उरी आतंकी हमले के बाद कुछ संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग की थी। रईस की रिलीज के सालभर बाद निर्देशक राहुल ढोलकिया ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का समर्थन किया। दरअसल दुबई में माहिरा खान से इस फिल्म को ले...