मेरे बारे में कोई राय मत रखना , मेरा वक्त बदलेगा तुम्हारी राय बदल जाएगी ।। ना लोगों की कही सुनो , ना लोगों की राय को दिल से लगाओ क्योंकि जब वक्त बदलेगा तो लोगों की राय भी बदल जाएगी , जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है विश्व सुंदरता के वर्ल्ड स्टेज पर 17 साल का सूखा दूर करने वाली देश की गौरव मानुषी छिल्लर के साथ , जैसे ही साधारण सी दिखने वाली हरियाणा की मानुषी छिल्लर के सिर पर विश्व सुंदरी का ताज सजा वैसे ही आलोचना करने वालों का मुंह भी खुल गया , मानुषी की सफलता को लोगों ने कॉस्मेटिक इंड्रस्टी की मार्केटिंग स्ट्रेटजी तक बता दिया , मानुषी के बारे में जानकारी 4-जी की स्पीड से भी तेज निकाली जाने लगी , कुछ ही घंटों में लोगों ने मानुषी छिल्लर के भूत , भविष्य और वर्तमान की व्याख्या कर डाली , कुछ ही घंटों में मानुषी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया में वायरल होने लगे। वायरल हो रहे वीडियो में मानुषी ने कॉलेज ड्रेस पहन रखी है और वो कह रही हैं कि दोस्तों , मेरा नाम मानुषी है और मैं बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (सोनीपत) में फर्स्ट ईयर एमबीबीएस की स्टूडेंट...