Posts

Showing posts from November, 2017
Image
मेरे  बारे में कोई राय मत रखना , मेरा वक्त बदलेगा तुम्हारी राय बदल जाएगी ।। ना लोगों की कही सुनो , ना लोगों की राय को दिल से लगाओ क्योंकि जब वक्त बदलेगा तो लोगों की राय भी बदल जाएगी ,  जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है  विश्व सुंदरता के  वर्ल्ड स्टेज  पर 17 साल का सूखा दूर करने वाली देश की गौरव मानुषी छिल्लर के साथ , जैसे ही साधारण सी दिखने वाली हरियाणा की मानुषी छिल्लर के सिर पर विश्व सुंदरी का ताज सजा वैसे ही आलोचना करने वालों का मुंह भी खुल गया , मानुषी की सफलता को लोगों ने कॉस्मेटिक इंड्रस्टी की मार्केटिंग स्ट्रेटजी तक बता दिया , मानुषी के बारे में जानकारी 4-जी की स्पीड से भी तेज निकाली जाने लगी , कुछ ही घंटों में लोगों ने मानुषी छिल्लर के भूत , भविष्य और वर्तमान की व्याख्या   कर डाली ,   कुछ ही घंटों में मानुषी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया में वायरल होने लगे। वायरल हो रहे वीडियो में मानुषी ने कॉलेज ड्रेस पहन रखी है और वो कह रही हैं कि दोस्तों , मेरा नाम मानुषी है और मैं बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (सोनीपत) में फर्स्ट ईयर एमबीबीएस की स्टूडेंट...
Image
Shaadi Main Zaroor Aana :You may find  it ludicrous but I found it humorous 😉 I know am late to review on this movie, but I have no choice .... 😊  most of people find this movie ridiculous but for me it’s quite entertaining , without any second thought its totally paisa vasool film for me ….yeah that’s true there is lot of contradiction , you cannot easily digest the sequence and thought of the story writer, as how is it possible Aarti ( kriti Kharbanda) is a PCS mains topper but she has zero personality , some way it’s also serial-like plot gets stretched in various directions, even most of the people find the “revenge” angle is ludicrous but I found it humorous. As i am having central Uttar Pradesh background so I feel more connected with the dialogue. Through this love story writer try to put a ray of light on the issue of dowry and  corruption incorporated in society and promotes gender inequality. After so much of Gyan lets move on the main point of the f...