Posts

Showing posts from January, 2018
Image
राजपूताना इमेज का ओवर डोज है फिल्म पद्मावत निर्देशक : संजय लीला भंसाली कलाकार : दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह , शाहिद कपूर , जिम सरभ , अदिति राव हैदरी , रजा मुराद , अनुप्रिया गोयनका क्यों देखें ' पद्मावत ' - इतने विवाद के बाद ये जानने के लिए कि फिल्म में कुछ विवादित है भी या नहीं साथ ही अगर रणवीर सिंह की एक्टिंग के फैन हैं तो ये फिल्म आपको जरुर देखनी चाहिए , भंसाली के भव्य सेट डिजाइन और बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी के लिए साथ ही बेहतरीन डॉयलाग के लिए और 3 D इफेक्ट्स का मजा लेने के लिये इस फिल्म को देखना बनता है। क्यों न देखें ' पद्मावत '- फिल्म देखने से पहले अगर जबरदस्ती का राजपूता ना खून उबाल मार रहा है तो क्योंकि आखिर में निराशा ही हाथ लगेगी , पूरी फिल्म राजपूतों की जय- जय ही करती है और अगर भंसाली की महत्वकांक्षी फिल्म से कुछ अलग की उम्मीद है तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है , फिल्म की लंबाई और ढ़ीली पटकथा आपको निराश करेगी , कहीं- कहीं फिल्म के कुछ सीन्स आपको अटपटे लगेंगे और हो भी क्यों ना इतनी काट-छांट के बाद तो फिल्म परदे तक आ सकी है। इतना ही नहीं इतिह...